विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने राज्य की और केंद्र की भाजपा सरकारों पर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर हमला बोला.उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों से हरियाणा आए लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही.
चौटाला गुड़गांव के बसई गांव में इनेलोद सद्भावना बैठक में बोल रहे थे.उन्होंने मांग की कि इस अपराध में जो लोग लिप्त हैं उन्हें मौत की सजा दी जाए.चौटाला ने कहा ‘‘आंदोलन के दौरान कई बेकसूर लोगों की जान गई, करोड़ों रूपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. यह मोदी और खट्टर सरकार की विफलता है.