पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा है कि भारत युद्ध के लिए धकेल रहा है। रफीक ने कहा कि भारत को इसके नतीजे भुगतने होंगे।कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसी तरह का बयान दिया था। आसिफ ने कहा था कि उनका देश छोटे अथवा बड़े युद्ध के लिए तैयार है। भारतीय नेतृत्व के ‘युद्धोन्माद’ में आने की स्थिति में वह भारत को बहुत क्षति पहुंचाएगा।
उनका यह बयान सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के उस बयान के बाद आया है कि भारत भविष्य में ‘त्वरित और छोटी’ लड़ाई के लिए तैयार है।रेडियो पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अमन में यकीन करता है, लेकिन किसी भी आक्रमण का कैसे जवाब देना है, यह भी जानता है।
उन्होंने कहा, ‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर भारत के नेतृत्व पर युद्ध का उन्माद छाता है तो हम भारत को बहुत अधिक क्षति पहुंचाएंगे’ भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर भारत छोटा या बड़ा युद्ध छेड़ता है तो पाकिस्तान माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।’
थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कुछ दिनों पहले कहा था, ‘हम जानते हैं कि भविष्य में होने वाले छोटे युद्ध की चेतावनी के लिए सीमित समय होगा। ऐसे में ऑपरेशनल तैयारियों को हर समय उच्च स्तर पर रखना जरूरी है। यह हमारी रणनीति के लिए अहम हो गया है। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन की संख्याओं में हो रहे इजाफे को देखते हुए सेना पहले से अधिक सतर्क हो गई है।’
सेनाध्यक्ष ने कहास, ‘हमारे खतरे और चुनौतियां पहले से अधिक जटिल हो गई हैं। पश्चिम में हमारे पड़ोसी देश की ओर से हो रहे लगातार हो रही घुसपैठ के कारण सीमा पर सतर्कता काफी बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए लगातार नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1965 का युद्ध भारतीय सेना के अदम्य साहस, असाधारण महानता और दृढ़ संकल्प की गाथा है।