Ab Bolega India!

दिल्ली में वसंत कुंज के डीडीए पार्क में मिला मोर्टार

वसंतकुंज क्षेत्र में डीडीए के पार्क में जिंदा मोर्टार मिलने से अफरा तफरी मच गई.जानकारी मिलते ही पुलिस से लेकर, क्राइम ब्रांच व स्पेशल सेल भी मौके पर पहुंच गयी.एनएसजी को भी बुलाया गया. मोर्टार को डिफ्यूज करने के बाद एनएसजी की टीम उसे मानेसर ले गई.शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आर्मी द्वारा इस्तेमाल होने वाला मोर्टारहै.

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि मोर्टार किस देश में बना है.फिलहाल, पुलिस आतंकी एंगल को ध्यान में रख कर भी मामले की जांच कर रही है.शनिवार सुबह इसके किनारे एक कबाड़ी लोहा बीनने पहुंचा तो उसकी नजर लोहे के छोटे बक्से में पड़े मोर्टार पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया. साढ़े आठ बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

Exit mobile version