मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार की कथित गड़बड़ियों का ब्योरा वाली आपत्तिजनक सीडी मिलने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया.मंत्री को बर्खास्त करने का फैसला नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया जहां शीर्ष आप नेता मौजूद थे.
केजरीवाल ने इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिली. आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए प्रतिबद्ध है. उससे समझौता नहीं किया जा सकता. तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि सीडी में कुमार की कुछ गड़बड़ियों का ब्योरा है जो केजरीवाल को मंजूर नहीं है.कुमार सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह असीम अहमद खान के बाद बर्खास्त किये जाने वाले दूसरे मंत्री हैं. खान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे.