आधार कार्ड पंजीकरण की योजना 100 करोड़ के पार

Aadhaar-Bill

आधार पंजीकरण की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है जिससे विभिन्न सार्वजनिक कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी.साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि लाभ सीधे पात्र लोगों को मिले.संवाददाताओं से बातचीत में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘आधार 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और वास्तव में महत्वपूर्ण अवसर है..इससे सेवाएं, सब्सिडी तथा लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाने के तरीके में व्यवस्थागत बदलाव लाने के सरकार की पहल को मजबूती मिलेगी.’’

प्रसाद ने कहा कि सरकार बेहतर डिलीवरी के लिये और सार्वजनिक सेवाओं को आधार प्लेटफार्म तक लाने के लिये पूरी तरह तैयार है.विभिन्न सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर आधार के वित्तीय प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि एलपीजी के लिये लाभ सीधे ग्राहकों के खाते में डाले जाने की योजना (डीबएलटी) से 14,672 करोड़ रपये की बचत हुई है.

वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी तथा दिल्ली में अनुमानित बचत 2,346 करोड़ रुपये है.मंत्री ने कहा कि सरकार आधार का उपयोग अन्य योजनाओं में करने की अनुमति देने को लेकर उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगा.प्रसाद ने कहा कि इससे पहले, आधार पहल के लिये कोई कानूनी आधार नहीं था लेकिन अब उपयुक्त कानून है और यह चिंताओं को दूर करेगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *