जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।कोकेरनाग के वैलू में गोलाबारी, पुलिस और सेना के संयुक्त दल द्वारा इलाके में घेराबंदी के बाद हुई और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान पर पहुंचे, तभी, वे भारी मात्रा में आग की चपेट में आ गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।पुलिस ने कहा एक आतंकवादी अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया। ऑपरेशन जारी है।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल, प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के अनंतनाग जिला के वैलू कोकेरनाग में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सभी निकासी बिंदुओं को बंद कर जब सुरक्षा बलों के जवान एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।