गुरुग्राम के सेक्टर-79 में एक खाली भूखंड पर एक 23 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई है।पुलिस को शक है कि हत्या रामचंदर उर्फ तिलकधारी नाम के शख्स ने की है।
मृतक के भाई शिवम ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात रामचंदर ने अपने भाई को शराब के नशे में अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।शिवम ने पुलिस को बताया सोमवार की रात करीब 9 बजे मैंने अपने भाई को रात की शिफ्ट के लिए फोन किया, उसने कहा कि वह आ रहा है लेकिन बाद में उसका फोन बंद हो गया।
मंगलवार को कुलदीप का शव एक खाली प्लॉट पर पड़ा मिला था और किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।खेरकी दौला पुलिस थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया हमें संदेह है कि किसी तर्क के बाद रामचंदर ने कुलदीप की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।उन्होंने कहा मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।