झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5,113 पर ही स्थिर रही. जबकि इस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आने पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,706 हो गई.
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चैबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,113 पर स्थिर रही. इसी दौरान 96 ही नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 3,45,706 हो गई है.
राज्य में 3,39,739 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 854 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 51,924 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 96 संक्रमित पाए गए. इस दौरान राजधानी रांची में 10 और पूर्वी सिंहभूम में भी 10 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए.
रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चैबीस घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में लगातार दूसरी बार पूरे झारखंड में कोरोना से किसी की भी मौत की खबर नहीं है.बता दें कि झारखंड में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में जनजीवन को सामान्य करने के लिए और ढील देने की घोषणा की थी.
गुरुवार को जारी ताजा आदेश के अनुसार, झारखंड के सभी 24 जिलों में दुकानें शाम 4 बजे के बजाय रात 8 बजे तक खुली रह सकती हैं. आदेश के अनुसार, सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं.