संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक कुल 761 वोट पड़ चुके हैं. कुल वोट 785 हैं यानी 3 बजे तक 96.4 फीसदी वोट डल चुके हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वोट करते हैं. शाम सात बजे तक परिणाम भी आ जाएगा.
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनावी मैदान में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू हैं, तो वहीं विपक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी हैं. सचिन तेंदुलकर, हेमा मालिनी और रेखा ने डाला वोट.मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी वोट डाला.
गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि हम दूसरे विभाजन की अनुमति नहीं देंगे. आज संदेह का वायरस है. समुदायों के बीच अत्यधिक अविश्वास है. मैं विशेष रूप से किसी की बात नहीं कर रहा हूं. मैं संदेह के वायरस की बोल रहा हूं, जो अभी हमारे देश में सबसे बड़ा है. अविश्वास पैदा करने की एक संस्कृति है. विश्वास को क्षति पहुंची है. स्वतंत्रता के साथ-साथ भारत के विभाजन की भी सालगिरह है.
अब हम अपने मन और मनोविज्ञान का एक और विभाजन की अनुमति नहीं देंगे. हम हिंद की आवाम रहेंगे, जो कि होना चाहिए.विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संवैधानिक सिद्धातों की है. एनडीए के प्रत्याशी अनुभवी व्यक्ति हैं. हमारे बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.