Ab Bolega India!

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार नए मामले दर्ज किए गए

भारत में पिछले 24 घंटे में 94 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान मौत के आंकड़ों  में 6148 की बढ़ोतरी हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 52 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि मरने वालों की संख्या में 6148 की बढ़ोतरी हुई.

इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गई है, जबकि 3 लाख 59 हजार 676 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में मौत के आंकड़ों में 3951 की बढ़ोतरी हुई है.

राज्य सरकार ने अब तक कोरोना से 5 हजार 458 मौत होने की जानकारी दी थी और अब ये आंकड़ा 9 हजार 429 पर पहुंच गया है. दरअसल, राज्य सरकार के पास जिलों से भेजे जा रहे रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई है और मौत के पुराने मामलों को जोड़ने के बाद बिहार में मृतकों की संख्या करीब 4 हजार बढ़ गई है.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वीकार किया कि कोरोना से होने वाली मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोविड-19 के नए मामलों में कमी के साथ ही लगातार 28वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1.51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 हो गई है.

इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट आई है और 11 लाख 67 हजार 952 लोगों का इलाज चल रहा है.भारत में कोविड-19 संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत 19 मई को दर्ज की गई थी और एक दिन में 4329 लोगों ने महामारी की वजह से अपनी जान गंवाई थी, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 12 मई को 4205 मरीजों की मौत हुई थी.

Exit mobile version