लाखों किसान ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत मिलने वाली 8वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 8वीं किश्त अगले सप्ताह में ट्रांसफर की जा सकती है.
हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से 8वीं किश्त की फाइनल डेट नहीं बताई गई है. वहीं, जो किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स का पालन कर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए खेती के लिए दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है.
सरकार 6,000 रुपए साल भर में 3 किश्तों में देती है. जिसके तहत 4 महीने में एक किश्त किसानों के खाते में भेजी जाती है. हर किश्त में 2000 रुपया दिया जाता है.