गुजरात में राजकोट-मोरबी हाईवे के नजदीक रात एक बड़ा सड़क हादसा घट गया। मोरबी जिले के टंकारा कस्बे में दरअसल ईको कार और ट्रक में हुई टक्कर के बाद दोनाें गाड़ियों में आग लग गई। जिसमें कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
राजकोट के डीसीपी करणराज वाघेला के मुताबिक, सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं और घायल का इलाज जारी है।जानकरी के मुताबिक, मंगलवार रात 9 बजे मोरबी से आ रही कार में राजकोट के रहने वाले परिवार के 5 लोग और ग्वालियर से आए उनके 3 रिश्तेदार (पति-पत्नी) सवार थे।
टंकारा और कागदड़ी के बीच कार सांई शक्ति होटल के पास पहुंची थी कि ट्रक से जा टकराई। इससे दोनों गाड़ियों में जाेरदार धमाका हुआ और आग लग गई। कुआड़वा पुलिस के मुताबिक, कार में आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया और जिंदा जल गया।
वहीं, कार सवार दो भाइयों सागर भाई, बलवंत भाई और पिता रमेश भाई समेत पत्नी मीना बेन की भी माैके पर ही मौत हो गई। साथ ही मृतकों में दंपतिभावना बेन और राकेश भाई भी शामिल हैं। हादसे के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची। हादसे में घायल को राजकोट के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ड्राइवर का नाम अब तक पता नहीं चल सका है।