आसमान में छाए घने कोहरे का असर ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर पड़ा.कोहरे से 72 उड़ानों में तय समय से देरी हुई वहीं दूसरी ओर दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी घने कोहरे से 62 ट्रेनें देरी से चल रही है. 26 ट्रेनों के समय में पर्वितन किया गया है. दो ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा.
मंगलवार को दिल्ली की सुबह घने कोहरे के बीच हुई. कोहरा इतना घना था कि पालम इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर गिरकर महज 50 मीटर तक रह गया था. दिन चढ़ने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां का दृश्यता स्तर 200 मीटर था.दृश्यता के स्तर में भारी गिरावट आने से 31 घरेलू और अंतराष्ट्रीय हवाई जहाजों के आवागमन में देरी हुई.
खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें तय समय से देरी से चली. कोहरे की वजह से 62 ट्रेनें देरी से और 26 ट्रेनों को रीशिडय़ूल कर चलाया गया.वहीं हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता स्तर में आई भारी गिरावट के कारण मंगलवार को 72 उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई.