गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में लगी भीषण आग में लगभग 700 झोपड़ियां जल गईं। दरमियानी रात आग लगने के पीछे का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।700 झोपड़ियों में से 500 पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
दमकल कर्मियों ने झोपड़ियों से निवासियों को निकाला और आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए। किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।दमकल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें देर रात 2.08 बजे घटना की सूचना मिली।
उन्होंने संदेह जताया कि आग की घटना अवैध बिजली की आपूर्ति के कारण हुई जो क्षेत्र में शॉर्ट-सर्किट का कारण बना और यह तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई। जल्द ही पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया।
सहायक संभागीय अग्नि सुरक्षा अधिकारी आई.एस. कश्यप ने कहा, दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। और पांच घंटे में स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका।कश्यप ने बताया अग्निशमन और निकासी अभियानों में कई दमकलकर्मियों की टीमों को तैनात किया गया था।
संभवत: यह घटना इलेक्ट्रिक शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई है।उन्होंने कहा निवासियों को कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन कोई मौत नहीं हुई या कोई घायल नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों की अगुवाई में समय पर बचाव अभियान ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई।