ठाणे जिले के उल्हासनगर में देर रात एक 6 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब के गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।शहर के नेहरू चौक इलाके में 29 फ्लैटों वाली 26 साल पुरानी साईं शक्ति बिल्डिंग में यह हादसा हुआ।
रात करीब 9 बजे, स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत के लिविंग रूम क्षेत्रों से अचानक कुछ गड़गड़ाहट की आवाजें, कंपन और फिर स्लैब के बड़े पैमाने पर दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आई।
उल्हासनगर फायर ब्रिगेड, ठाणे फायर ब्रिगेड और ठाणे आपदा बचाव बल, पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के शवों को आज सुबह मलबे से बरामद किया।मलबे के नीचे दबे संदिग्ध लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं।