चंडीगढ़ में भी हुआ 7 दिन के कंप्लीट Lockdown का ऐलान

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी 7 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है.

नए आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बैंक और ऑफिस 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा सभी प्राइवेट दफ्तरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके वर्कर्स कुछ समय के लिए घर से ही काम करें.

नियमानुसार, लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोट बंद नहीं होगा, और सभी बसें 50% क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी. हालांकि सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल और कोचिंग सेंटर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी.

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी 7 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग के बाद ये फैसला लिया है.

नए आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में सभी सरकारी बैंक और ऑफिस 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. इसके अलावा सभी प्राइवेट दफ्तरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके वर्कर्स कुछ समय के लिए घर से ही काम करें.

नियमानुसार, लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोट बंद नहीं होगा, और सभी बसें 50% क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी. हालांकि सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल और कोचिंग सेंटर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी.

चंडीगढ़ में अभी तक नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए थे. इसके तहत शहर में रोजाना शाम 6 से अगले दिन सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहता है. लेकिन अब प्रशासन ने हर शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया है.

सरकार ने कोरोना को काबू करने के लिए अपने आखिरी विकल्प का इस्तेमाल करते हुए पूरे शहर में लॉकडाउन का आदेश पारित किया है.बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां चंडीगढ़ में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 2379 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें से 860 चंडीगढ़ में, मोहाली में 1045 और पंचकूला में 464 मरीज शामिल हैं.

मृतकों में चंडीगढ़ के 7, मोहाली के 7 और पंचकूला के 4 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के वर्तमान आंकड़े बताते हैं कि अब तक शहर में 44 हजार 306 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 36 हजार 218 मरीज ठीक हो गए हैं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *