झारखण्ड में माओवादियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया, जिसमें चालक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गये और छह अन्य घायल हो गए.राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि जिला पुलिस बल के जवान तलाशी अभियान पर निकले थे तभी माओवादियों ने जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के निकट इस घटना को अंजाम दिया.
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रांची लाने का प्रयास किया जा रहा है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है.मारे गये पुलिसकर्मियों में सुरेंद्र यादव, अंगेश मेहता, अनुज मिश्रा, अजीत विकर्मा, चालक संजय शर्मा , संतू यादव और एक चौकीदार शामिल हैं.