बिहार में पंचायत चुनाव में छठे चरण में 64% मतदान

elections-voting

बिहार में पंचायत निर्वाचन 2016 के छठे चरण के शनिवार को संपन्न मतदान के दौरान छिटपुट वारादातों के बीच करीब 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ए के चौहान ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन 2016 के छठे चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 63.77 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव के छठे चरण में 62.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया था।चौहान ने बताया कि आयोग ने खगडिया जिला के परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत चुनाव तक मतदान की प्रक्रिया से अलग रखे जाने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला के उदवंतनगर प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 15, 16 एवं 17 पर उदवंतनगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार को बोगस मतदान करने एवं उदवंतनगर के अंचलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

चौहान ने बताया कि भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव के सामुदायिक भवन में स्थित मतदान केन्द्र 212, 213 (क) एवं 214 पर बुर्का पहनकर महिलाओं द्वारा मतदान करने के दौरान पोलिंग एजेन्ट द्वारा महिलाओं का चेहरा देखकर मतदान कराने के मुददे पर दो मुखिया प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के बीच झडप हो गयी तथा दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केन्द्र के समीप उलझ गए जिन्हें पुलिस बल प्रयोग कर नियंत्रित किया गया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *