बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ए के चौहान ने बताया कि छिटपुट वारादातों को छोडकर शांतिपूर्ण ढंग से बिहार में पंचायत निर्वाचन का दूसरा चरण संपन्न हो गया. मतदान में शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने आयोग तक अंतिम सूचना पहुंचने तक मतदान का प्रतिशत के थोडा और बढने की संभावना जतायी. वर्ष 2011 में संपन्न बिहार राज्य पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 58.8 रहा था.
चौहान ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकडीदयाल प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 130 एवं 131, लखीसराय जिला के सूर्यगढा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 142, अररिया जिला के सिकटी प्रखंड के ग्राम पंचायत ठेंगापुर के वार्ड संख्या और मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत रजनी के मतदान संख्या 25 पर विभिन्न कारणों से पुनर्मतदान कराया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि पकडीदयाल प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 130 एवं 131 पर असमाजिक तत्वों द्वारा मतपेटियों को लूट लिए जाने, सूर्यगढा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 142 के पंचायत सदस्य पद के तथा मुरलीगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत रजनी के मतदान संख्या 25 के मतपत्र में गडबडी जाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है.
चौहान ने बताया कि बिहार के 38 जिलों के 61 प्रखंडों में पंचायत आम निर्वाचन 2016 के इस दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 12508 मतदान केंद्र बनाए गए थे, 12719 मतदान दल का गठन किया गया था तथा 3742 गश्ती दल दंडाधिकरी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.