जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने किए 2 एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में छह आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी था.

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान लगातार आसपास के इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे है.

इलाके में कुछ और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है. पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया आतंकियों के पास से एक एम-4, जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं.

सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों से लोहा लेते हुए एक पुलिसकर्मी और एक सैनिक घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई.

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान और तेज हो गया है. सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस तीनों मिलकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के मिशन में जुटे हैं.

आतंकवादियों की फंडिंग और उसके सपोर्ट नेटवर्क के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *