झारखंड में कोरोना संक्रमण ने पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान ले ली है। इनमें एक 27 वर्षीय युवक भी है, जिसकी मृत्यु रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हुई।पूरे झारखंड में 3444 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की तादाद 25 हजार से ज्यादा हो गई है।
हालांकि रविवार को पिछले 2 दिनों की तुलना में कम सैंपल की टेस्टिंग हुई है। ऐसे में टेस्टिंग बढ़ेगी तो मरीजों की संख्या में भी इजाफा होगा।झारखंड के सीएम के परिवार के तीन सदस्यों सहित सीएम आवासीय परिसर में 16 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित सरकार के कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं।कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य के मेडिकल कॉलेजों और सभी अस्पतालों में कोविडस्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।
राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में लगभग एक हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ट्रॉमा सेंटर के अलावा डेंगू और सर्जरी वार्ड को भी कोविडआइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है।
इस बीच सोमवार से राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र और पूर्व से बीमारी की रिकॉर्ड वाले लोगों, हेल्थकेयरवर्कर्स और फ्रंटलाइनवर्कर्स को कोरोनावैक्सीन का प्रिकॉशनडोज देने का अभियान शुरू हुआ। पूरे राज्य में इसके लिए लगभग डेढ़ सौ केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में प्रिकॉशनडोज के लिए 10 प्रतिशत टीका रिजर्व रखा गया है।