अमृतसर में एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के ऑक्सीजन की कमी के चलते कम से कम छह रोगियों की मौत हो गई, जिनमें 5 कोरोना संक्रमित थे ।पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन प्रवाहित नहीं हो रही थी, जिससे उनकी मौत हो गई।
देर रात के बाद अस्पताल अधिकारियों द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति कम चल रही है और उन्हें इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को सूचित किया कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों को फिर से भरने और इसकी आपूर्ति समाप्त होने को लेकर कई बार जिला अधिकारियों के समक्ष चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा हमें स्वास्थ्य विभाग के एक नोडल अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति की प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों की है। इसके बाद निजी अस्पतालों मांग की पूरी की जाएगी।कोविड के मामलों में भारी उछाल के बीच पंजाब में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है।