कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही कार पलट गई और बाइक से टकराकर खाई में जा गिरी।घटना शिवनगर की है। मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार (39), स्नेहलता (36), उत्कर्ष (12), निकी (14), शत्रुघ्न (50), सौम्या (18) के रूप में हुई है।
महराजगंज तराई पुलिस के जवानों ने बताया कि दो बाइक सवार भी घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि कार देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए बाध्य थी, जबकि बाइक बलरामपुर शहर की ओर जा रही थी।
उन्होंने कहा दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे खाई में गिर गई।इससे हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।