कोहरे के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए. इसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इटावा, सैफई और सिरसागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
वहीं कन्नौज के पास भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर कोहरे की वजह से कई वाहन भिड़ गए. इसमें कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें भर्ती कराया गया है.
फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है. शुरुआती जानकारी मिली है कि एक्सीडेंट घने कोहरे की वजह से हुआ है. कोहरे की वजह से चार बसें और 10 छोटे वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए.
इस हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और रास्ते को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. कन्नौज हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. यह एक्सीडेंट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया. जानकारी के अनुसार, लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना इलाके में एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई.
दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग एक परिवार के हैं. इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. अगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद मथुरा में भी यमुना एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसे की खबर आ रही है.
यहां घने कोहरे के चलते भिड़े वाहनों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. थाना मांट क्षेत्र के मांट टोल प्लाजा के पास कोहरे के कारण यह भीषण हादसा हुआ है.