भारत-चीन बॉर्डर पर तिब्बत के निंगजी में भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4:04 बजे 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर से लगा हुआ है। यहां इसकी तीव्रता 6.4 रही।
हालांकि, इससे अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।सीईएनसी के हवाले से बताया कि इस इलाके में सुबह करीब 6 बजे दूसरी बार भी झटके लगे। इनकी तीव्रता 5 थी। इसका केंद्र जमीन से करीब 6 किलोमीटर नीचे था।
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती है। हलचल के बाद भूकंप आता है।