पुलिस ने हिरासत में लिये दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और 52 आप विधायकों को छोड़ दिया है जो सुबह बिना इजाजत पीएम निवास की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे। विधायकों को सात रेस कोर्स रोड के पास निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया था।करीब तीन घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया है। सभी विधायकों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में बैठाया गया था।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक शिकायत दर्ज किये जाने के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 52 विधायकों ने ‘आत्मसमर्पण’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर की ओर मार्च किया लेकिन उन्हें एक किलोमीटर से भी पहले हिरासत में ले लिया गया था।इन विधायकों में दिल्ली सरकार के छह मंत्री भी थे जिन्हें सात, रेसकोर्स रोड पर प्रधानमंत्री के आवास के आसपास उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में लागू निषेधाज्ञा को तोड़ने के मामले में हिरासत में लिया गया।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 67 विधायक हैं। मार्च की अगुवाई कर रहे सिसोदिया ने कहा, ‘मैं मोदी जी से केवल यह कहने गया था कि दिल्ली की जनता के लिए हमें काम करने दें। अगर आपको हमें गिरफ्तार करने का शौक है तो कीजिए। उनके पुलिस से हमें गिरफ्तार करने के लिए कहने से पहले हमने कह दिया था कि आपको विधायकों से दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कीजिए। लेकिन दिल्ली के कामकाज में अवरोध नहीं डालें।’
छोड़े जाने के बाद सिसोदिया ने कहा, ‘हम सभी साथ गये थे। अगर आप हमें जेल भेजने की राजनीति करना चाहते हैं तो हम सब आपके पास आएंगे। हमें एक साथ जेल भेजिए।’ उन्होंने ट्वीट भी किया, ‘हमें चार घंटे तक हिरासत में रखा गया। याद रखिए मोदीजी। अगर आप दिल्ली में कामकाज रोकेंगे तो पुलिसकर्मी भी बोलेंगे। आपने हमें गिरफ्तार किया और संसद मार्ग थाने में रखा, लेकिन हम तिहाड़ जाने को तैयार हैं।
दिल्ली की जनता के लिए हो रहा कामकाज मत रोकिए।इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया।फिलहाल सिसोदिया के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। 7 आरसीआर जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपने घर बैठक के लिए बुलाया।
बैठक में कपिल मिश्रा, गोपाल राय, सतेंद्र जैन सहित कई विधायक केजरीवाल के घर पहुंचे। मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह गाजीपुर मंडी में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए गए तो वहां उन्होंने अवैध कारोबार चला रहे लोगों को देखा। अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी।
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मुझे यकीन है कि मोदी जी कल मेरे खिलाफ रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतजाम कर लेंगे। गौरतलब है कि गाज़ीपुर मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी ने दिल्ली के सीएम को चिट्ठी लिखकर इस बाबत शिकायत दर्ज की थी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमारी आपसे प्रार्थना है कि श्री मनीष सिसोदिया जो कि दिल्ली के डिप्टी सीएम पद पर हैं।