1 अक्टूबर से देश के सभी बैंकों के एटीएम से 500 और 2000 के नोट निकलने बंद हो जाएंगे। सिर्फ 100 रुपए के नोट ही निकलेंगे। आरबीआई ने इसको लेकर बैंकों को ऑर्डर भी जारी कर दिया है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश में नोटों की कमी के चलते आरबीआई ने बैंकों से 500 और 2000 रुपए के नोट एटीएम में ना डालने को कहा है।
आरबीआई का ये ऑर्डर अक्टूबर से लागू होगा। यानी अब अगस्त के बाद से आपको एटीएम में सिर्फ 100 रुपए ही मिलेंगे।इसी से जुड़े एक अन्य मैसेज में कहा जा रहा है कि क्या फिर से नोटबंदी वाला सीन दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर देखने को मिलेगा? दिवाली से बैंकों के एटीएम में 500 और 2000 के नोट नहीं निकलेंगे। आखिर तुगलक साहिब चाहते क्या हैं?
वायरल मैसेज में दावा आरबीआई के हवाले से किया जा रहा है कि इसलिए सच जानने के लिए हमनें आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च की। काफी सर्चिंग के बाद भी हमें अक्टूबर से 500-2000 रुपए के नोट एटीएम से ना निकलने को लेकर कोई ऑर्डर नहीं मिला।
इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाने पर हमें आरबीआई के आर्काइव में 2 नवंबर 2016 का एक ऑर्डर मिला। इस ऑर्डर में आरबीआई की करेंसी डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सचेंज स्कीम (CDES) का हवाला देते हुए बैंकों से कहा गया था आरबीआई एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में देश के 10% एटीएम में 100 रुपए का नोट ही निकलेगा।
सर्कुलर में बैंकों को ऑर्डर लागू करने के लिए जरूरी सभी तैयारियां 15 दिन के अंदर पूरी करने को कहा गया था। लेकिन इसमें ऐसा कहीं नहीं लिखा था कि अक्टूबर से देश के सभी एटीएम से केवल 100 रुपए के नोट ही निकलेंगे।
फिर वायरल दावे का पूरा सच जानने के लिए हमनें आरबीआई के एक सीनियर ऑफिसर से भी बात की। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से बैंकों के एटीएम से 500-2000 रुपए का नोट ना निकलने की बात झूठी है। वायरल मैसेज पर भरोसा ना करें। देश के 10% एटीएम से केवल 100 रुपए विथ ड्रा होने से जुड़े पिछले साल के लेटर का मकसद भारत में 100 रुपए के छोटे नोट की कमी ना होने देना था।