हरियाणा में पलवल के मुण्डकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के 5 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया मौके पर पता चला कि घर के मालिक नरेश ने फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया लगता है कि उसने अपनी पत्नी 2 बेटियों और 1 बेटे को जहर दिया है।
डीएसपी के मुताबिक या मुंह दबाकर उनकी हत्या की गई है और उसके बाद उसने खुद को फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि 4 की मौत कैसे हुई। एफएसएल टीम आई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं