जयपुर में 24 घंटों के दौरान दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्चों सहित पांच लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये.पुलिस ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय के आमेर थाना क्षेत्र में खोरा मीणा गांव के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार भरतसिंह (50) और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घायलों को सवाईमानसिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिये एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.एक अन्य सड़क हादसे में मंगलवार रात झालावाड जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बागेर घाटी पर एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दब जाने से पिता-पुत्र सहित तीन मोटरसाईकिल सवारों की मौत हो गई.
पुलिस जांच अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि तीनों मोटरसाईकिल सवार बागेर गांव से झालावाड आ रहे थे, बागेर घाटी पर एक अनियंत्रित ट्रक उनकी मोटरसाईकल पर पलट गया जिससे दुर्गाशंकर गुर्जर (35) पुत्र बाबूलाल गुर्जर, नवीन गुर्जर (8) पुत्र दुर्गाशंकर गुर्जर ओर रमेश चंद्र गुर्जर (35)पुत्र गोर्वधन गुर्जर की मौके पर मौत हो गई.उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिये परिजन को सौंप दिया गया.