नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में आए भूकंप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली।जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 5.7 तीव्रता का भूंकप आया। प्रधानमंत्री अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता के मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने सिन्हा को फोन किया।
भूकंप के कारण बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ शहर में प्रसिद्ध सूफी दरगाह की मीनार भी झुक गई है।अधिकारियों ने कहा बताया कि सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा पर बताया गया है।कश्मीर भूकंप की दृष्टि से भूकंप संभावित क्षेत्र पर स्थित है जहां पहले भी भूकंप के झटके आ चुके हैं।8 अक्टूबर 2005 को 7.6 तीव्रता के भूकंप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।इसके असर से राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।