उत्तराखंड में रविवार सुबह एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई। 10 जख्मी हैं। बस भौन से रामनगर जा रही थी। हादसा पिपली-भौन सड़क पर क्वीन्स ब्रिज के पास करीब नौ बजे हुआ। मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं।
सूचना मिलते ही आपदा विभाग (एसडीआरएफ) की टीम 3 हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। एसपी जगत राम जोशी ने बताया कि बस 28 सीटर थी, लेकिन इसमें 58 लोग सवार थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर स्थानीय थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का एेलान किया है।उधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भी रविवार को एक टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, तीन जख्मी हैं। टैक्सी गुरेज जा रही थी।