भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,905 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो गई है। इस दौरान देश में कोविड-19 के 550 मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,28,121 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। देश में फिलहाल 4,89,294 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 80,66,501 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी है और मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (अईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 11,93,358 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद कुल सैंपल की जांच की संख्या 12,19,62,509 हो गई।
महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 17,31,833 मामले दर्ज हुए हैं और 45,560 मरीजों की मौत हो चुकी है।दिल्ली में बुधवार को कोविड के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 8,593 नए मामले सामने आए। यहां पॉजिटिविटी रेट 13.40 फीसदी तक हो गई है, जबकि एक दिन में यहां 85 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है।कई दूसरे राज्य जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं उनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश हैं।