46 विभूतियों को यश भारती सम्मान दिया CM अखिलेश ने

akhilesh-yadav

कार्डियोलाजिस्ट डा.नरेश त्रेहन, फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, क्रिकेटर आरपी सिंह समेत 46 विभूतियों को उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘यश भारती’ से सम्मानित किया गया.लखनऊ में डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 46 हस्तियों को यश भारती सम्मान और दो लोगों को अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से अलंकृत किया.इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद मुलायम सिंह यादव भी उपस्थित थे.प्रदेश की संस्कृति सचिव अनीता सी मेश्राम ने बताया कि यश भारती सम्मान पाने वाले व्यक्तियों को Rs 11-11 लाख तथा अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार पाने वाली विभूतियों को Rs पांच-पांच लाख दिया गया.

यश भारती सम्मान पाने वालों में प्रो. इरफान हबीब-शिक्षा, डा. नरेश त्रेहन-चिकित्सा, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान-गायन, सुधीर मिश्र-फिल्म निर्देशन, विशाल भारद्वाज-फिल्म निर्देशन, निर्माण व संगीत निर्देशन, अनुराग कश्यप-फिल्म निर्देशन एवं निर्माण, प्रो. अशोक चक्रधर-साहित्य, सुरभि रंजन-गायन, अरुणिमा सिन्हा-पर्वतारोहण, अपर्णा कुमार- पर्वतारोहण, डा. रविकान्त-चिकित्सा, उस्ताद गुलशन भारती-गायन, डा. (ब्रिगे.) डी. प्रभाकर-चिकित्सा, स्थवी अस्थाना-घुड़सवारी, राजू श्रीवास्तव-हास्य कलाकार/अभिनेता, हेमंत शर्मा-पत्रकारिता, रूद्र प्रताप सिंह-क्रिकेट, अनवार अहमद (अनवर जलालपुरी)-साहित्य, सीमा पूनिया-एथलेटिक्स तथा जगवीर सिंह-हाकी शामिल हैं.

इनके अलावा डा. नाहीद आबिदी को साहित्य, मेजर एके सिंह-नौकायन, प्रो. कमला श्रीवास्तव-लोकगीत, अभिन्न श्याम गुप्ता-खेल, डा. सुनील जोगी- साहित्य, सुनील कुमार राणा-खेल, प्रो. गिरिजा शंकर-साहित्य, विजय सिंह चौहान-एथलेटिक्स, गोपाल चतुव्रेदी-साहित्य, अनुज चैधरी-खेल, डा. नवाज देवबंदी-शिक्षा, वजीर अहमद खां-शतरंज, चक्रेश कुमार जैन-हस्तशिल्पी, नरेन्द्र सिंह राणा-पावर लिफ्टिंग, इकबाल अहमद सिददीकी-गजल गायन तथा कुमकुम आदर्श को कथक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया.

इसी क्रम में लालजी यादव को कुश्ती, सुभाष गुप्ता-चिकित्सा, मो. इमरान खां (इमरान प्रतापगढ़ी)-कवि/ शायर, अंकित तिवारी-गायन, मधुकर द्विवेदी-पत्रकारिता/साहित्य, सुधा सिंह-एथलेटिक्स, दिनेश लाल निरहुआ-अभिनय, मनु कुमारी पाल-खेल, अलीम उल्लाह सिददीकी-चित्रकार तथा सव्रेश यादव को निशानेबाजी में अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए यश भारती सम्मान से नवाजा जायेगा.मशहूर गीतकार समीर तथा अदम्य साहस एवं वीरता के क्षेत्र में विशिष्टि उपलब्धियां हासिल करने वाली कु. अंजली मिश्रा को अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें सभी विभूतियों पर गर्व है. इन लोगों के कारण ही यूपी का नाम विदेशों में फेमस हो रहा है. उन्होंने कहा कि यश भारती सम्मान की शुरूआत नेताजी ने की थी. हमने इसे आगे बढ़ाया है.सम्मानित लोगों को 11 लाख रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. संस्कृति विभाग की ओर से मिलने वाले इस पुरस्कार को पाने वाले सभी लोगों को इस बार से 50 हजार रुपए महीना आजीवन पेंशन मिलेगी.प्रदेश की संस्कृति सचिव अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि इन महान विभूतियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के माध्यम से प्रदेश के गौरव को विश्व के कोने-कोने में आलोकित किया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *