यूपी के बांदा में दो ट्रैक्टरों की भिंड़त हो गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे का है. जहां पर इसी थाना क्षेत्र के सहेवा गांव के रहने वाले कुछ लोग दलपा पुरवा एक दाहिनवारा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वापस आ रहे थे. ट्रैक्टर में 35 से 40 लोग सवार थे.
तभी रास्ते में बांदा रोड पर स्थित ओरन कस्बे के सनी पेट्रोल पंप के पास एक मिट्टी से लदे दूसरे ट्रैक्टर ने इनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद इनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 12 फीट नीचे खाई में पलट गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गयी.
कई लोग ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फंस गए. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. सभी घायलों को अस्पताल भेजा.
इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों को निर्देशित किया.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि ओरन चौकी पुलिस को यह जानकारी मिली कि एक ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें कई लोग दब गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसमें 4 महिलाएं मृत मिलीं, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.