Ab Bolega India!

5 राज्यों में चुनावों की तारीखों की घोषणा

election-commission-02-1456

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पु्डुचेरी और केरल में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया.पांच राज्यों की कुल 824 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ इन सभी राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई.मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनावों के लिए चार अप्रैल से 16 मई के बीच मतदान होगा और मतगणना 19 मई को होगी.

असम में दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 4 अप्रैल और दूसरे चरण का 11 अप्रैल को होगा.दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में छह चरणों में 4 और 11 अप्रैल (पहले चरण के तहत), 17, 21, 25, 30 अप्रैल और पांच मई को मतदान होगा.तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में 16 मई को वोट डाले जाएंगे.

वोटों की गिनती 19 मई को होगी. इन विधानसभा चुनावों में पहली बार नोटा (इनमें से कोई नहीं) के लिए चुनाव चिन्ह होगा जिसे नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन ने तैयार किया है.जैदी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सात बुनियादी सुविधाएं होंगी और पूर्ण रूप से महिला मतदान केंद्र भी होंगे.

मतदान के दौरान मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चलित दस्ते होंगे जिनके पास जीपीस लगे वाहन होंगे तथा साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल भी होंगे.पश्चिम बंगाल में 294, असम में 126, तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पु्डुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों विधानसभाओं का कार्यकाल अप्रैल और मई में खत्म हो रहा है.

Exit mobile version