Ab Bolega India!

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया और एक आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये आतंकवादी सहयोगी जिलों में आतंकवादियों को लाॉजिस्टिक और परिवहन प्रदान कर रहे थे।

विशिष्ट इनपुट पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के अष्टांगो गांव में एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया और इरफान अहमद भट, सज्जाद अहमद मीर और इरफान अहमद जान के रूप में पहचाने जाने वाले आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

बांदीपोरा जिले के राख हाजिन में एक नाका के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी सहयोगी, इरफान अजीज को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया।इरफान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी, उमर लाला के संपर्क में था।

उन्होंने कहा इरफान अपने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी के साथ हाजिन इलाके में आतंकी घटनाएं करने की योजना बना रहा था।पुलिस सूत्रों ने कहा इन दोनों मामलों में बांदीपोरा और हाजिन पुलिस थानों ने अपराध का संज्ञान लिया है।

Exit mobile version