जम्मू-कश्मीर में एक कार के नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने कहा कि जम्मू जिले के मीरान साहिब इलाके में शुक्रवार देर रात आठ लोगों को लेकर जा रही कार एक नहर में गिर गई।
पुलिस ने कहा इस दुर्घटना में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोगों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने कहा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।