जेडीयू के 4 विधायक भाजपा में शामिल

nitish-kumar

जेडीयू के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. ये विधायक छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिये गए थे.जेडीयू के चार विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के लिए बिहार चुनाव से पहले ये एक बड़ा झटका है.छह सालों के लिए पार्टी से निलंबित किए गए विधायकों ने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने चारों विधायकों को ने पार्टी सदस्यता दिलाई.

जेडीयू नेता संजय मैयुंक ने कहा कि, जेडीयू के चार बागी नेता- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, राजेश्वर राय, दिनेश कुशवाहा और सुरेश चंचल भाजपा में शामिल हो गए हैं.वहीं ज्ञानेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी बताया जाता है, लेकिन पिछले साल नीतीश के खिलाफ बगावत करने के बाद से ही उनके संबंधों में खटास आ गई थी. जेडीयू ने इन सभी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सस्पेंड कर दिया था.

भाजपा नेताओं का दावा है कि बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले जेडीयू के कई अन्य विधायक भी उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बिहार में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच चल रही चुनावी जंग पहले से कहीं ज्यादा गहराती नजर आ रही है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …