Ab Bolega India!

जीवन बीमा पॉलिसी के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक डॉक्टर की 10 करोड़ रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी का दावा करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड एक बीमा कंपनी के क्लेम विभाग में काम करता था।

उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक प्रमुख निजी बैंक कर्मचारी को अपनी साजिश में शामिल किया था और बीमा पॉलिसीधारक, पुलिस के नामांकित व्यक्ति की ओर से धोखाधड़ी से बैंक खाता खोला था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समालखा निवासी नीतीश कुमार, जयपुर निवासी रजनीकांत कुमार, बिजवासन, नई दिल्ली के दुर्गेश दुबे और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के नवल किशोर के रूप में हुई है।

विशेष सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में अपराध शाखा की इकाई पालम विहार ने पालम विहार इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया।21 जून को साउथ सिटी-1 गुरुग्राम निवासी डॉक्टर प्रशांत भल्ला की पत्नी दीपिका भल्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी।घटना के संबंध में सेक्टर-29 थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version