ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी पर पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Punjab-tight-security

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी सोमवार 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब में मनाई जा रही है. इस अवसर पर सुरक्षा चाकचौबंद है.अमृतसर के अलावा पंजाब के कई दूसरे हिस्सों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई नेताओं को नजर बंद कर दिया है व कइयों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों में पुलिस छापामारी कर रही है.

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है. सिख संगठनों के बंद बुलाए जाने को लेकर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में मीडिया कवरेज की अनुमति दे दी है. एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने बातचीत दौरान बताया कि शिरोमणि कमेटी ने इस संबंधित  प्रशासन को जारी किया गया पत्र वापस ले लिया है.

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों से अमन-शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की है. बादल ने लंबी विधान सभा क्षेत्र के तरमाला गांव में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार हर कीमत पर अमन शांति, सांप्रदायिक सछ्वाव तथा भाईचारा कायम रखने के लिए वचनबद्ध है.

उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पिछले साल स्वर्ण मंदिर में दो गुटों की झड़प में छह लोग ज़ख़्मी हो गए थे. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *