Ab Bolega India!

यूपी पुलिस में बढ़ेंगे 30 हजार नए पोस्ट

up-police-56a4cdc3274b6_exl

अखिलेश यादव ने एनेक्सी में यूपी कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। आज की मीटिंग में पुलिस में हेड कॉन्सटेबल से इंस्पेक्टर तक के करीब 30 हजार पोस्ट बढ़ाने से जुड़ा प्रपोजल पास हुआ। वाराणसी और कानपुर मेट्रो को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।इसके पहले सीएम ने 10 फरवरी को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी।हालांकि, पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के निधन के बाद ऐन वक्त को मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया था।

सरकारी विभागों और संस्थाओं में कार्यरत दिसंबर 2001 तक के संविदा, दैनिक और वर्कचार्ज कर्मियों को रेगुलर करने का प्रस्ताव।मिर्जापुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग फोरलेन होगा।सोनौली नौतनवां गोरखपुर देवरिया बलिया मार्ग फोरलेन होगा।कन्नौज में बस डिपो के लिए जमीन का प्रस्ताव।केंद्रीय मोटरयान नियमावली के तहत स्पीड गवर्नर लगाने का प्रस्ताव।

शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन पर 50% अनुदान का प्रस्ताव।50 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट करने वाले उद्यमियों को घर बैठे रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं ऑनलाइन करने से जुड़ी प्रक्रिया को मंजूरी मिल सकती है।शॉर्ट हैंड नियमावली में संशोधन कर जल्द पदोन्नति के मौके देने से जुड़ा प्रस्ताव में पारित हो सकती है।

Exit mobile version