छत्तीसगढ़ में पुलिस ने बटराली और कुएंमारी गांव की सड़क पर पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 30 किलोग्राम वजनी टिफिन बम बरामद किया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केशकाल थाना क्षेत्र से पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बटराली और कुएंमारी गांव के करीब पहुंची तब उन्हें सड़क पर बम होने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद पुलिस दल ने सड़क से करीब 30 किलोग्राम का टिफिन बम बरामद कर लिया. बाद में पुलिस दल ने बम को नष्ट कर दिया.
पुलिस दल ने घटनास्थल से चार डेटोनेटर और कार्डेक्स वायर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है.अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में आईईडी की बरामदगी से पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सली क्षेत्र में कोई बड़ी एवं गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही बम बरामद कर लिया.