जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन बोहरा ने 30 पाकिस्तानी और सऊदी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसमें जाकिर नाइक का पीस टीवी भी शामिल है। राज्य प्रशासन के आदेश के मुताबिक, इन चैनलों पर आपत्तिजनक साम्रगी प्रसारित की जा रही है, जो घाटी में हिंसा फैला सकती है और कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद एनएन बोहरा ने यह फैसला लिया है। प्रशासन द्वारा सभी जिलों के डीएम को इन चैनलों को प्रसारित करने वाले केवल ऑपरेटरों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
आदेश में जियो टीवी, पीस टीवी, एआरवाई टीवी, क्यू टीवी, एबीबी टेक टीवी समेत 30 चैनल शामिल हैं। वहीं, केवल ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार के इस आदेश के बाद उनका व्यापार बंद हो जाएगा।