जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए. बीते 15 घंटे के अंदर आतंकियों की ओर से यह दूसरा हमला है.शहीद पुलिसवालों में से एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल था. दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की. हमले में 3 जवान शहीद हो गए. जबकि बीएसएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हुए थे.