उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की एक जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें मुकीम काला समेत 3 कैदी मारे गए।मुकीम काला ने NIA अफसर तंजील अहमद की दिन दहाड़े हत्या की थी। मुकीम काला पश्चिमी यूपी का गैंगस्टर था।