Ab Bolega India!

यूपी की चित्रकूट जेल में कैदियों के बीच हुई फायरिंग में 3 कैदियों की मौत

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की एक जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें मुकीम काला समेत 3 कैदी मारे गए।मुकीम काला ने NIA अफसर तंजील अहमद की दिन दहाड़े हत्या की थी। मुकीम काला पश्चिमी यूपी का गैंगस्टर था।

Exit mobile version