कर्नाटक में एक ट्रक एक खाई में गिर गया, उसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में चालक सहित तीन व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई। अरकुलगुड पुलिस उप-निरीक्षक वाई माला ने आईएएनएस को बताया यह दुर्घटना अरकुलगुड के पास बसावनहल्ली गांव में उस वक्त हुई, जब ट्रक चालक ने ट्रक मोड़ते समय नियंत्रण खो दिया और जिसके बाद ट्रक खाई में गिर गया।
ट्रक के गिरते ही डीजल टैंक से एक चिंगारी निकली। आग में झुलसकर ट्रक के चालक, क्लीनर और एक सहायक की मौत हो गई।ट्रक मैसुरु की एक फैक्ट्री से नाइट्रिक एसिड, एसिटिक एसिड, लिक्विड सोडा और सोडियम काबोर्नेट पाउडर सहित रसायन लेकर हासन की एक टेक्सटाइल फर्म में ले जा रहा था।
मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय चालक पुत्तरा राजू, उनके सहायक परमीश (40) और क्लीनर प्रमोद (18) के रूप में की गई।माला ने कहा ट्रक मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।