लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रविवार सुबह लखनऊ मेट्रो के एक निर्माणाधीन पिलर की शटरिंग गिरने से मलबे में दबकर कम से कम आठ मजदूर घायल गये.पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलमबाग बस अड्डे के सामने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के निकट एक पिलर का लिंटर डालने का काम चल रहा था.इस दौरान अचानक शटरिंग गिर गयी.इस हादसे में निर्माण कार्य में जुटे अनेक मजदूर मलबे में दब गये. अपुष्ट सूचना के अनुसार इस हादसे में एक मजदूर की मरने की खबर है.
गौरतलब है कि इसके पहले दो अप्रैल को मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा सडक पर जा रही एक कार पर आ गिरा था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई थी.इस बीच, लखनऊ मेट्रो के सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढे सात बजे हुई इस दुर्घटना में गंभीर से घायल तीन मजदूरों को अस्पताल भेजा गया. मलबे में अभी कुछ अन्य मजदूर दबे हो सकते हैं.
बचाव एवं राहत का काम चल रहा है. पुलिस एवं प्रशासन के आधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राजशेखर ने यूनीवार्ता को बताया कि इस हादसे के मद्देजर सडक यातायात डायवर्ट कर दिया गया है.उन्होंने इस बात से इंकार किया कि मेट्रो निर्माण को लेकर की जा रही जल्दबाजी की वजह से इस तरह का हादसा हुआ. उन्होंने कहा क्वालिटी से कोई समझौता नही किया जा रहा। यह टेक्निकल मामला है।इसकी जेच मेट्रो कारपोरेशन करेगा.