राजस्थान में शादी समारोह में 3 सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत, 21 जख्मी

राजस्थान में शादी समारोह में 3 LPG गैस सिलेंडर फटने के बाद हुए धमाकों से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से 6 की हालत नाजुक होने पर अजमेर रैफर किया गया। 17 लापता लोगों की तलाश जारी है। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत की छत ही गिर गई साथ ही आसपास के करीब 12 मकानों को भी नुकसान पहुंचा।

मलबा हटाने का काम जारी है। मृतकों की तादाद और बढ़ भी सकती है।अजमेर जिले में आने वाले ब्यावर शहर के नंद नगर स्थित कुमावत समाज भवन में शादी के दौरान शुक्रवार शाम ये हादसा हुआ।शनिवार को हेमंत पाटलेचा बरात जोधपुर जानी थी। हादसे का कारण समारोह स्थल पर हलवाई द्वारा एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरना बताया जा रहा है।

कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आग ने भयानक रूप ले लिया और एक के बाद एक 3 सिलेंडरों में धमाका हो गया।धमाके से पूरा दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई और मलबे में कई लोग दब गए। फायरब्रिगेड के साथ ही शहर के लोगों ने भी विक्टिम्स को मलबे से बाहर निकाला। मलबे में से एक घायल ने मोबाइल पर अपनी लोकेशन बताई, जिससे उसे निकाला जा सका।

दो लोगों ने मलबे में दबने से मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि, दो लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। एक अन्य ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा।कलेक्टर देर रात तक खुद मौके पर मौजूद थे। एनडीआरएस (नेशनल डिसास्टर रिकवर सपोर्ट) और एसडीआरएफ (नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

चश्मदीदों के मुताबिक जब हादसा हुआ तो उससे कुछ पल पहले ही दूल्हा हेमंत भी अपने दोस्तों और परिजन के साथ बिल्डिंग में ही बैठकर मेहंदी लगवा रहा था। इसी दौरान वह उठकर पीक थूकने के लिए जब बिल्डिंग के मेन गेट तक पहुंचा उसी वक्त अंदर से अचानक धमाके की तेज आवाज आई। इससे वह घबरा गया, जो रात तक भी बात करने की हालत में नहीं था।

धमाके के बाद सामने वाले मकान की छत पर बैठा एक बच्चा करीब 20 फीट दूरी तक उछल गया। उसके पिता हेमंत कुमावत ने बताया कि यह तो गनीमत रही कि छत लंबी थी, इस वजह से बच्चा छत पर ही गिरकर घायल हो गया, वरना वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो सकता था।

जब गैस का रिसाव हुआ तो पड़ोस में रहने वाली महिला इंद्रा कुमावत ने बिल्डिंग में पहुंचकर वहां पर बैठे लोगों से कहा कि गैस की बदबू आ रही है, कहीं कोई सिलेंडर लीकेज तो नहीं हो रहा। लेकिन उसकी इस बात को वहां बैठे लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया।हादसे सूचना पर जेएलएन अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया। इमरजेंसी यूनिट में एक्सपर्ट डॉक्टर्स को बुला लिया गया। जहां जख्मियों को इलाज जारी है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *