भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 29,163 नए मामले और 449 मौतें दर्ज हुईं हैं।इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 88,74,290 और मौतों की संख्या 1,30,919 हो गई है। पिछले 4 महीनों की यह दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है। इससे पहले 14 जुलाई को 28,498 मामले दर्ज हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि देश में अभी 4,53,401 सक्रिय मामले हैं, जबकि 82,90,370 रोगी अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब रिकवरी दर 93.42 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सोमवार को 8,44,382 नमूनों का परीक्षण किया, जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 12,65,42,907 हो गई है।देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 17,49,777 मामले और 46,034 मौतें हो चुकीं हैं। राज्य में अभी 85,363 सक्रिय मामले हैं।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को काफी कम 3,797 नए मामले दर्ज हुए। अब यहां कुल मामलों की संख्या 4,89,202 हो गई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश हैं।
दिल्ली में मामलों की कम संख्या राहत की बात है क्योंकि इससे पहले यहां दैनिक मामले 8,500 से ज्यादा दर्ज हो रहे थे।
दीवाली के जश्न के बाद दिल्ली में 29,821 परीक्षण किए गए थे।वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अपडेट के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तक दुनिया भर में 5,48,26,773 मामले दर्ज हो चुके थे और मरने वालों की संख्या 13,25,752 हो गई थी।