राजस्थान में विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 268 कार्टून जब्त, एक गिरफ्तार

राजस्थान में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के दौलतपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंग्रेजी दवाइयों की आड़ में हरियाणा से गुजरात कन्टेनर में शराब की तस्करी करते एक तस्कर को डिटेन कर 30 लाख रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 268 कार्टून जब्त किये है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि हरियाणा से गुजरात अवैध शराब की तस्करी के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपर विजन एवं पुलिस निरीक्षक शिवदास मीणा के नेतृत्व में जयपुर पश्चिम जिले के दौलतपुरा थाना क्षेत्र में एक टीम भेजी गई।

टीम ने स्थानीय थाना पुलिस को साथ लेकर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की।उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बुधवार-गुरुवार देर रात संदिग्ध हरियाणा नंबर का 6 चक्का कंटेनर आया। जिसे रोक कर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और हिचकिचाने लगा।

ट्रक कंटेनर को थाने लाकर तलाशी ली गई तो उसमें दवाइयों की आड़ में हरियाणा निर्मित विभिन्न महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 268 कार्टून मिले।डॉ प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में थाना दौलतपुरा में मुकदमा दर्ज कर कंटेनर को जब्त किया जाकर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

जिस ने पूछताछ में पहले भी कई बार हरियाणा से गुजरात शराब की सप्लाई करना बताया है।उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक शिवदास मीणा, कॉन्स्टेबल राम अवतार, महेंद्र बिजारणिया व रविंद्र सिंह एवं थाना दौलतपुरा टीम शामिल थी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *